तेलंगाना में अगले तीन दिन वर्षा जारी रहेगी: मौसम विभाग

तेलंगाना में राजधानी हैदराबाद सहित राज्‍य के विभिन्‍न भागों में कल रात हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हुई। कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हुई। असमय बरसात से हैदराबाद में लोगों को अधिक तापमान से राहत मिली। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर के शैकपेट में अधिकतम नौ दशमलव पांच सेंटीमीटर जबकि खम्‍माम में सात दशमलव सात सेंटीमीटर वर्षा हुई। विकाराबाद और संगारेड्डी जिलों के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिन वर्षा जारी रहेगी और हैदराबाद तथा आसपास के जिलों समेत 15 से अधिक स्‍थानों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है।