राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया है। मेरे लक्षण बेहद हल्के हैं। कोई अन्य परेशानी नहीं है।’’ उन्होंने आगे कहा कि आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को पृथकवास में रखें और अपनी कोविड जांच करवाएं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना वायरस से संक्रमित
