राष्ट्रपति भवन आम दर्शकों के लिए पहली दिसंबर से खुल जाएगा

राष्ट्रपति भवन आम दर्शकों के लिए पहली दिसंबर से खोल दिया जाएगा। दर्शक बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को राष्ट्रपति भवन देख सकेंगे। इसके लिए सुबह दस बजे से शाम के चार बजे तक हर घंटे भवन परिसर देखने की व्यवस्था की गई है। सरकारी अवकाश को छोडकर लोग मंगलवार से लेकर रविवार तक राष्ट्रपति भवन संग्रहालय भी देखने जा सकेंगे।

दर्शक प्रत्येक शनिवार को सुबह आठ बजे से नौ बजे तक राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकेंगे।

अपनी सुविधा अनुसार समय पर राष्ट्रपति भवन देखने के लिए दर्शक http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।