रिजर्व बैंक ने कहा है कि ओमिक्रॉन के खतरे के बावजूद देश की समग्र आर्थिक गतिविधि मजबूत है। रिजर्व बैंक ने अपने मासिक बुलेटिन में कहा कि उपभोक्ता और व्यवसाय का भरोसा बहाल होने और बैंक ऋण में सुधार के साथ समग्र मांग स्थितियों में लचीलापन बना हुआ है।
आर.बी.आई. ने आपूर्ति पक्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि रबी फसलों की बुवाई पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हुई है। निर्माण और सेवा क्षेत्र की अनेक श्रेणियों में भी विस्तार का रुख है।
रिजर्व बैंक ने कहा कि हाल में ओमिक्रॉन संक्रमण के अत्यधिक फैलाव के अनुमानों के कारण लघु अवधि की व्यापार सम्भावनाएं बेहतर हुई हैं।