भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रगति मैदान में हॉल नं.3 में डिजिटल नवाचार दीर्घा स्थापित की

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रगति मैदान में हॉल नं.3 में डिजिटल नवाचार दीर्घा स्थापित की है। इसका उद्देश्‍य जी20 देशो के प्रतिनिधियों को भारत की डिजिटल पहलों से अवगत कराना है। इस दीर्घा में 5 मुख्‍य डिजिटल पहलों को प्रदर्शित किया गया है।

रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक अजय कुमार चौधरी ने बताया कि दीर्घा में डिजिटल मुद्रा प्रदर्शित की गयी है जिसके वैलेट को डाउनलोड कर कोई भी लेन-देन किया जा सकेगा। अजय कुमार चौधरी ने बताया कि यह वैलेट हर यूपीआई प्‍लेटफार्म पर काम करता है।

दीर्घा मे यूपीआई वन वर्ल्‍ड, रूपे ऑन द गो, भारत बिल भुगतान प्रणाली और आसान ऋण के लिए सार्वजनिक प्रौद्योगिकी मंच को भी प्रदर्शित किया गया है। रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक विवेक दीप ने आकाशवाणी को बताया कि इस दीर्घा का उद्देश्‍य जी20 प्रतिनिधियों को भारत की त्‍वरित भुगतान प्रणाली -यूपीआई का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है।

सार्वजनिक प्रौद्योगिकी मंच से ऋण की मंजूरी और प्रदायगी आसान होगी। यूपीआई वन वर्ल्‍ड का उपयोग कर प्रयोक्‍ता भारत मे बैंक खाता न होने पर भी लेन-देन कर सकेंगे। रूपे ऑन द गो से ग्राहकों को घडी, अंगूठी, चाबी के छल्ले आदि के माध्यम से भुगतान की सुविधा मिलेगी। भारत बिल भुगतान प्रणाली से सीमा पार बिल भुगतान किया जा सकेगा।