इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट में, आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच दिन में साढे तीन बजे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरा मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।
कल रात मुम्बई में, पंजाब किंग्स ने मुम्बई इंडियंस को हरा दिया। पंजाब किंग्स के 215 रन के जवाब में, मुम्बई इंडियंस की टीम 201 रन ही बना सकी। एक अन्य मैच में, गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हरा दिया। लखनऊ में हुए इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स 136 रन के जवाब में 128 रन ही बना सकी।