नागालैंड के चार मतदान केंद्रों पर पुनः मतदान जारी

नागालैंड में चार विधानसभा क्षेत्रों के चार मतदान केंद्रों यू कॉलोनी, पंगति, जबोका और पाथसो ईस्ट विंगपर में आज पुन: मतदान हो रहा है। ये मतदान केंद्र जुन्हेबोटो, सानिस, तिजित और थोनोक्न्यू निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं। मतदान शाम चार बजे तक होगा। नागालैंड में सोमवार को 85 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बीच सभी 16 जिलों में कल मतगणना कराई जाएगी। निर्वाचन आयोग ने मतगणना पर्यवेक्षकों के साथ आम पर्यवेक्षकों को भेज दिया है।