भारतीय रिजर्व बैंक ने “भारतीय राज्यों पर सांख्यिकी हैंडबुक 2022-23” जारी की

भारतीय रिज़र्व बैंक ने “भारतीय राज्यों पर सांख्यिकी हैंडबुक 2022-23” शीर्षक से अपने सांख्यिकीय प्रकाशन के आठवें संस्करण को जारी किया। इस प्रकाशन के माध्यम से, भारतीय रिज़र्व बैंक भारत की क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था पर व्यापक आंकड़ों का प्रसार करता है।

यह प्रकाशन 1951 से 2022-23 तक की विभिन्न समयावधियों में भारतीय राज्यों में सामाजिक-जनसांख्यिकी, स्वास्थ्य, राज्य घरेलू उत्पाद, कृषि, पर्यावरण, मूल्य और मजदूरी, उद्योग, बुनियादी ढांचा, बैंकिंग और वित्तीय संकेतकों पर उप-राष्ट्रीय आंकड़ों को शामिल करता है। हैंडबुक के वर्तमान संस्करण में, मौजूदा डेटा शृंखला के अद्यतनीकरण के अलावा, निम्नलिखित संकेतकों पर 6 नई तालिकाएँ शामिल की गई हैं:

(i) सामाजिक और जनसांख्यिकीय संकेतक

  • राज्य-वार जनसंख्या अनुमान – बहुआयामी गरीबी सूचकांक; और
  • राज्यवार प्राकृतिक जनसंख्या वृद्धि दर;

(ii) स्वास्थ्य

  • स्वास्थ्य पर राज्यवार सार्वजनिक व्यय;

(iii) पर्यावरण

  • प्राकृतिक आपदाओं से राहत हेतु राज्यवार व्यय; और
  • राज्यवार धारणीय विकास लक्ष्य (एसडीजी) स्कोर;

(iv) बुनियादी ढांचा

  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित राज्यवार सड़क।