रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आज अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेगा

भारतीय रिजर्व बैंक आज वित्‍तीय वर्ष 2021-22 के लिए द्विमासिक वित्‍तीय नीति समीक्षा की घोषणा करेगा। केन्‍द्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास सवेरे दस बजे मौद्रिक नीति की घोषणा करेंगे। मौद्रिक नीति को महत्‍वपूर्ण समझा जा रहा है‍ क्‍योंकि केन्‍द्रीय बजट 2022-23 प्रस्‍तुत किये जाने के बाद यह पहली मौद्रिक नीति होगी।

रिजर्व बैंक द्वारा आज घोषित की जाने वाली नीति में रेपो और रिवर्स रेपो दर सहित प्रमुख नीति दरें यथावत् रखे जाने की संभावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *