रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन एटीपी फाइनल्स के डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। तीसरी वरीयता प्राप्त इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने नीदरलैंड्स के वेस्ले कूलहोफ और ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कुपस्की को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से हराया।
रोहन बोपन्ना तथा ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन इटली में ATP फाइनल्स के डबल्स सेमीफाइनल में पहुंचे
