रोहन बोपन्ना तथा ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन इटली में ATP फाइनल्स के डबल्स सेमीफाइनल में पहुंचे

रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन एटीपी फाइनल्स के डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। तीसरी वरीयता प्राप्त इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने नीदरलैंड्स के वेस्ले कूलहोफ और ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कुपस्की को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से हराया।