सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी आज मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस मुकाबले में मिश्रित युगल श्रेणी के सेमीफाइनल में पहुंच गई। क्वार्टर फाइनल में उन्हें प्रतिद्वंद्वी जोड़ी से वाकओवर मिल गया। भारतीय जोड़ी का मुकाबला लातविया की येलेना ओस्तापेंको और स्पेन के डेविड वेगा हर्नांडिज से होना था, लेकिन खेल छोड़कर उनके बाहर हो जाने के कारण सानिया और रोहन बोपन्ना को अंतिम चार में स्वत: प्रवेश मिल गया। इससे पहले उन्होंने उरुग्वे और जापान के खिलाडि़यों की जोड़ी को 6-4, 7-6 से हराया था।
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस मुकाबले में रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची
