रूस की सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए बैंक खाते खोलना और लेनदेन करना आसान बनाया

रूस की सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए बैंक खाते खोलना और लेनदेन करना आसान बना दिया है। भारत में रूसी दूतावास के अनुसार, अब दूर-दराज से भी रूसी बैंकों में खाते खोले जा सकेंगे। भारतीय नागरिकों को इस बारे में जरूरी दिशा-निर्देश के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ रशियन फेडरेशन के साथ साझेदारी वाले किसी भारतीय बैंक से संपर्क करने की सलाह दी गई है। इससे रूस पहुंचने पर जल्‍दी से जल्‍दी साझेदार रूसी बैंक से कार्ड प्राप्त किया जा सकेगा और वित्‍तीय लेन देन हो सकेगा। इससे भारतीय पर्यटकों और रूस में अध्ययन कर रहे पन्द्रह हजार विद्यार्थियों को विशेष लाभ होगा। कुछ दिन पहले ही रूस ने घोषणा की थी कि भारतीय नागरिक रूस आने के लिए ई.-वीजा आवेदन कर सकते हैं। इन फैसलों से दोनों देशों के मजबूत होते संबंधों का संकेत मिलता है।