रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच रूस के एसयू-27 फाइटर जेट ने अमेरिका के मानव रहित सैन्य निगरानी ड्रोन को कल बाधित किया और उसे रोक दिया। हमले के बाद अमेरिका का एमक्यू-9 रिपर ड्रोन काला सागर में क्षतिग्रस्त हो गया था। काला सागर यूरोप और एशिया के बीच है और इसकी सीमा रूस और यूक्रेन तथा अन्य देशों के साथ लगती है। अमेरिका के व्हाइट हाउस और रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने इस घटना की निन्दा की है और तनाव बढ़ने की चेतावनी दी है। अमेरिकी सेना ने इसे अमरीका के खुफिया ड्रोन के हमले को बाधित करने की घटना कहा है। इससे पहले इनमें से एक रूसी जेट से टकराया था। अमेरिकी वायुसेना जनरल जेम हैकर ने इस घटना को रूस का असुरक्षित और गैर-पेशेवर कार्य बताया है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि ड्रोन को मार गिराना अनूठी घटना थी, हालांकि इसे प्रत्यक्ष रूप से रूस के साथ उठाया जाएगा।
रूस और यूक्रेन संघर्ष के बीच रूस के Su-27 फाइटर जेट ने अमेरिका के सैन्य निगरानी ड्रोन को मार गिराया
