सऊदी अरब की अमेरिका से अपने असैन्‍य परमाणु कार्यक्रम के विकास की सुरक्षा आश्‍वासन की मांग

सउदी अरब, अमेरिका से अपने असैन्‍य परमाणु कार्यक्रम के विकास का सुरक्षा आश्‍वासन और सहायता की मांग कर रहा है क्‍योंकि अमरीका इस्राइल के साथ शांति समझौता करने का प्रयास कर रहा है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू और अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन के लिए सउदी अरब और इस्राइल के बीच सामान्‍यकरण समझौते को प्राथमिकता देना, ईरान के साथ यूक्रेन युद्ध के बीच रूस को सैन्‍य सहायता देना और परमाणु कार्यक्रम के कारण ईरान के साथ टकराव का कारण बन रहा है। जटिल बातचीत में बाइडेन प्रशासन के गहरा हस्‍तक्षेप, मध्‍य-पूर्व के राजनीतिक परिदृश्‍य को नया रूप देगा। सउदी अरब द्वारा परमाणु सहायता और सुरक्षा आश्‍वासन की मांग समझौते के बीच में एक बड़ी बाधा बन गई है क्‍योंकि इन उपायों का अमरीका के कुछ सांसदों द्वारा विरोध किए जाने की आशंका है। सउदी अरब समझौता करने को लेकर सावधान है क्‍योंकि अरब देशों में यह विस्‍फोटक स्थिति उत्‍पन्‍न कर सकती है और ईरान के साथ तनाव बढ़ सकता है।