असम के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-(SEBA) ने चल रही दसवीं की परीक्षा के लिए आधुनिक भारतीय भाषाओं और वैकल्पिक अंग्रेजी की परीक्षा को रोक कर पहली अप्रैल को करवाने का निर्णय लिया है। पहले इस परीक्षा की तिथि 18 मार्च को निर्धारित की गई थी। लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने की खबर के बाद असम के मुख्यमंत्री ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को फिर से नई तिथि निर्धारित करने को कहा है।
असम के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पेपर लीक के बाद दसवीं की परीक्षा पहली अप्रैल को करवाने का निर्णय लिया
