जी20 शिक्षा कार्यसमूह की दूसरी बैठक आज से पंजाब के अमृतसर में शुरू हो रही है। इस तीन दिवसीय बैठक की मेजबानी शिक्षा मंत्रालय कर रहा है, जिसमें संगोष्ठी, प्रदर्शनी और जी20 कार्यसमूह की बैठकें शामिल होंगी। बैठक में जी20 के 28 सदस्य देशों के साथ-साथ अतिथि देश और ओ ई सी डी, यूनेस्को तथा यूनिसेफ जैसे संगठन हिस्सा ले रहे हैं। आज, आईआईटी रोपड़ द्वारा खालसा कॉलेज में आई.आई.एस.सी. बेंगलुरु, आई.आई.एम. अमृतसर और टी.आई.एस.एस. मुंबई जैसे प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों के सहयोग से ‘अनुसंधान को मजबूत करने और समृद्ध सहयोग के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने’ पर एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की शुरुआत आईआईएससी बेंगलुरु द्वारा ‘जी20 देशों में अनुसंधान पहल’ पर जी20 सदस्य देशों और आमंत्रित देशों द्वारा प्रदान किए गए इनपुट के साथ होगी।
यूएई, चीन और सऊदी अरब, एनएसडीसी, एनसीईआरटी, नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडियन नॉलेज सिस्टम्स डिविजन (आईकेएस), और कई स्टार्ट-अप पहल की भागीदारी के साथ 90 से अधिक स्टालों के साथ एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है। जी-20 के प्रतिनिधि स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग और विभाजन संग्रहालय भी जाएंगे। आयोजन के दौरान जिला प्रशासन गोबिंदगढ़ किले में एक सूफी उत्सव भी आयोजित करेगा। इस बीच, सीमावर्ती शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जी-20 कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।