राजस्थान विधानसभा चुनाव में होम वोटिंग सुविधा का दूसरा चरण शुरू हुआ

राजस्थान विधानसभा चुनाव में होम वोटिंग सुविधा का दूसरा चरण कल से शुरू हो गया। निर्वाचन आयोग की इस पहल को लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में काफी उत्साह है। होम वोटिंग के पहले चरण में राज्य भर के 60 हजार 424 मतदाताओं ने घर से वोट डाला। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विशेष मतदान दल आज और कल फिर से उन एक हजार 220 मतदाताओं के घर जा रहे हैं, जो पहले चरण के दौरान अनुपस्थित रहे थे। उन्होंने बताया कि कुल 62 हजार 927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर घर पर ही मतदान की सुविधा को चुना है। इनमें से 96 फीसदी से ज्यादा बुजुर्ग और दिव्यांग इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।

वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे एक लाख 83 हजार 467 अधिकारियों और कर्मचारियों ने सभी जिलों में बनाए गए सुविधा केंद्रों पर वोट डाला है। आज 45 हजार 872 मतदान कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चुनाव कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु सुविधा केंद्र स्थापित किये गये हैं। इन केंद्रों पर 24 नवंबर तक अलग-अलग दिन वोटिंग की जा सकेगी।