जालंधर लोकसभा सीट पर बुधवार को होने वाले उपचुनाव के लिए राज्य भर में सुरक्षा बढ़ाई गई

जालंधर लोकसभा सीट पर बुधवार को होने वाले उपचुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि असामाजिक तत्‍वों पर निगरानी रखने के लिए विशेष नाकेबन्‍दी की व्‍यवस्‍था की गई हैं और पेट्रोलिंग दलों को निर्देश दिए गए हैं। सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को अंतर्राज्यीय सीमाओं पर जांच के बाद ही प्रवेश देने को कहा गया है।