श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में सुरक्षा बलों ने आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय किया

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में नौहट्टा इलाके में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, ‘‘ पुलिस और सीआरपीएफ ने श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में ख्वाजा बाजार चौक में एक संदिग्ध बैग पड़ा देखा।’’

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते के दल को मौके पर बुलाया गया जिसने ‘‘ बैग में चार से पांच लीटर का प्रेशर कुकर (संदिग्ध आईईडी) देखा।’’

बम निष्क्रिय दस्ते ने आईईडी को वहीं निष्क्रिय कर दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *