जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया। सीमा पर तैनात सैनिकों ने आतंकवादियों को चुनौती दी। गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। इनके पास से ए.के. 47 राइफल, पिस्तौल और हथगोले बरामद किए गए हैं। अंतिम समाचार मिलने तक कार्रवाई जारी थी।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश की किया नाकाम, दो आतंकवादी ढेर
