सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों डेढ़ प्रतिशत से अधिक नीचे आ गये

राज्‍यमंत्री वैश्विक रुझानों में नुकसान के चलते आज घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही डेढ़ प्रतिशत से अधिक नीचे आ गये। सेंसेक्‍स आज 57 हजार छह सौ के आस-पास बंद हुआ जबकि निफ्टी 17 हजार दो सौ के स्‍तर पर आ गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स एक हजार 24 अंक यानी एक दशमलव सात-पांच प्रतिशत घटकर 57 हजार 621 पर पहुंच गया।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 303 अंक यानी एक दशमलव सात-तीन प्रतिशत गिरकर 17 हजार 214 पर दर्ज हुआ।

विस्तारित बाजार की बात करें तो बीएसई मिडकैप सूचकांक एक दशमलव दो-पांच प्रतिशत लुढक गया और स्मॉल कैप सूचकांक में शून्य दशमलव सात-पांच प्रतिशत की गिरावट आई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *