जम्मू कश्मीर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर पूरे जम्मू के तीर्थस्‍थलों तथा मंदिरों को कलात्मक रूप से सजाया गया है

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कल यात्रा पथ और अन्य स्थानों पर तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्‍ध सुविधाओं की समीक्षा की। इनमें मार्ग पर चौबीसों घंटे पानी तथा बिजली की आपूर्ति, स्वच्छता, श्राइन बोर्ड के कैटरिंग आउटलेट्स पर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा और व्रत के लिए विशेष भोजन की उपलब्धता शामिल है। श्राइन बोर्ड में दिव्यांग तीर्थयात्रियों की तीर्थ यात्रा को सुगम बनाने के लिए इस नवरात्रि से उन्‍हें प्राथमिकता के आधार पर दर्शन, मुफ्त टट्टू और बैटरी कार सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

शांति, समृद्धि और मानव जाति के अच्छे स्वास्थ्य के लिए माता के मंदिर में ‘षट चंडी महा यज्ञ’ की भी व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक यज्ञ का सीधा प्रसारण किया जाएगा। हालांकि हेलीकॉप्टर टिकट, बैटरी कार, आवास, आरती दर्शन, हवन और दान सहित सभी तीर्थयात्री केंद्रित सुविधाओं को केवल श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट: www.maavaishnodevi.org और माता वैष्णो देवी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।