LAC पर भारत तथा चीन के बीच स्थिति अभी भी सामान्य नहीं: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन गतिरोध के बारे में कहा कि स्थिति अभी पूरी तरह सामान्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ सकारात्मक कदम उठाए गए हैं लेकिन अभी और करने की भी जरूरत है।

भारत ने अमेरिका में कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के एक परिवार के सदस्यों के अपहरण और हत्या की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दुख व्‍यक्‍त किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि भारत का महावाणिज्य दूतावास परिवार के संबंधियों के संपर्क में है और सभी सहायता प्रदान कर रहा है।

पाकिस्तान की हिरासत में भारतीय कैदियों की मौत पर अरिंदम बागची ने चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि कैदियों की मौत की बढ़ती संख्या हमारे लिए चिंताजनक है और यह ये स्थिति पाकिस्तान की जेलों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर प्रश्‍न चिन्‍ह लगाती है।

भारत ने पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत डोनाल्ड ब्लोम के पाक अधिकृत कश्मीर के दौरे पर आपत्ति व्‍यक्‍त की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने अमेरिकी राजदूत के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में यात्रा और बैठकों पर अपनी कड़ी आपत्ति से अमरीकी पक्ष को अवगत करा दिया है।