पश्चिम बंगाल में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस रेलगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना में 9 लोगों की मृत्यु और 36 लोग घायल, रेलमंत्री ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया

गुवाहाटी-बीकानेर एक्‍सप्रेस रेलगाडी कल शाम पश्चिम बंगाल में न्‍यू दोमोहानी रेलवे स्‍टेशन के निकट पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्‍यु हो गई और 31 घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह रेलगाड़ी कल शाम करीब पांच बजे न्‍यू दोमोहानी स्‍टेशन से रवाना हुई थी। बीच रास्‍ते में यह रेलगाडी न्‍यू दोमोहानी और न्‍यू मैनागुडी स्‍टेशन के बीच पटरी से उतर गई। यात्रियों को सुरक्षित निकालने का कार्य पूरा हो गया है। दुर्घटना से प्रभावित 290 यात्रियों को लेकर एक विशेष रेलगाडी कल रात करीब दस बजे दुर्घटनास्‍थल से गुवाहाटी की ओर रवाना हुई।

कुछ रेलगाडियों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है। दुर्घटना की उच्‍चस्‍तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दिए गए हैं।

इस बीच, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया। रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने प्रत्‍येक मृतक के निकट संबंधी को 5 लाख रूपये और गम्‍भीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रूपये तथा मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल शाम रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव से बातचीत की और रेल दुर्घटना से उत्‍पन्‍न स्थिति का जायजा लिया। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की और घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की।

भारतीय रेलवे ने हेल्‍पलाइन नम्‍बर जारी किए हैं। ये हैं- 03 61- 27 31 622 और 27 31 623 रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव, रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष वी.के. त्रिपाठी और रेलवे सुरक्षा महानिदेशक, आज सवेरे दुर्घटना स्‍थल पर पहुंच रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *