कश्‍मीर-घाटी के ऊपरी हिस्‍सों में बर्फ़बारी, कई मार्गों पर यातायात हुआ बंद

केंद्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में कश्‍मीर घाटी के ऊपरी हिस्‍सों में बर्फबारी हुई है। मैदानी भागों में कल शाम से लगातार बारिश हो रही है।

अमरनाथ गुफा के पहलगाम मार्ग में पड़ने वाले शेषनाग, पंजतरणी और महागुनस टॉप में ताजा बर्फबारी से पूरे कश्‍मीर संभाग में तापमान में कमी आई है।

इस बीच बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्‍ट्रीय राजमार्ग, बांदीपुरा- गुरेज और मुगल रोड पर वाहनों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि श्रीनगर-जम्‍मू राष्‍ट्रीय राजमार्ग वाहनों के लिए खुला है। यहाँ से लोग आवाजाही कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल लोगों को जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर जाने से पहले यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की सलाह दी गयी है।