क्रिकेट विश्व कप में आज दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान आमने सामने होंगे

आईसीसी क्रिकेट विश्‍वकप में आज अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में अफगानिस्‍तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। मैच दोपहर बाद दो बजे से खेला जाएगा।

कल न्‍यूजीलैण्‍ड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरू के एम. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए मैच में न्‍यूजीलैण्‍ड ने 172 रन के जीत का लक्ष्‍य 23 ओवर और 2 गेंद में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ न्‍यूजीलैण्‍ड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है।