दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 31 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में एक-शून्य से बढ़त बना ली है। पाल के बोहलैंड पार्क स्टेडियम में कल 297 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाये।
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट पर 296 रन बनाये। श्रृंखला का दूसरा मैच कल इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।