केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत को सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। दक्षिण अफ्रीका ने 212 रन का लक्ष्य सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। कीगन पीटरसन ने सर्वाधिक 82 रन बनाए। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला अबतक नहीं जीती है।
भारत ने पहली पारी में 223 और दूसरी पारी में 198 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 210 और दूसरी पारी में तीन विकेट पर 212 रन बनाकर जीत दर्ज की।
भारत ने सेंच्युरियन में पहला टेस्ट मैच जीता, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट में भारत को हराया था।