एशिया कप क्रिकेट में श्रीलंका ने कल रात कोलंबों में सुपर फोर के एक मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार को फाइनल में श्रीलंका का सामना भारत से होगा। वर्षा से बाधित मैच में श्रीलंका ने 252 रन के जीत का लक्ष्य निर्धारित 42 ओवर में हासिल कर लिया। कुशल मैंडिस ने 91 रन और सदीरा समरविक्रमा ने 48 रन की शानदार पारी खेली। चरित असलंका 49 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद ने तीन और शाहीन शाह अफरीदी ने दो खिलाड़ियों को आउट किया।
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वर्षा से बाधित मैच को पचास ओवर से कम करके 45 ओवर बाद में 42-42 ओवर का कर दिया गया। पाकिस्तान को शुरुआती झटके लगे और उसके 130 रन पर ही पांच खिलाड़ी आउट हो गए। बाद में शफीक ने 52 और रिजवान ने 86 रन बनाकर पाकिस्तानी पारी को मजबूती प्रदान की। श्रीलंका के मथीशा पथिराना ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। इस बीच, सुपर फोर के एक अन्य मुकाबले में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा।