एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

IND vs SL: एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारतीय दल में घायल अक्षर पटेल के स्‍थान पर वाशिंगटन सुन्‍दर को बुलाया गया है। सुपर फोर के अंतिम मैच में शुक्रवार को बांग्‍लादेश के साथ खेलते समय अक्षर पटेल घायल हो गये थे। उधर श्रीलंका को उस समय बडा झटका लगा जब उनके स्‍टार स्पिनर महेश तीक्ष्‍णा चोट लगने के कारण फाइनल मुकाबले से बाहर हो गये। उनके स्‍थान पर आलराउण्‍डर सहान अरछिगे को बुलाया गया है।

श्रीलंका XI: पी निसांका, के परेरा, के मेंडिस (विकेटकीपर), एस समाराविक्रमा, सी असलांका, डी डी सिल्वा, डी शनाका (कप्तान), डी वेलालेज, डी हेमंथा, पी मदुशन, एम पथिराना।

भारत XI: आर शर्मा (कप्तान), एस गिल, वी कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), आई किशन, एच पंड्या, आर जड़ेजा, डब्ल्यू सुंदर, के यादव, एम सिराज, जे बुमराह।