श्रीलंका सरकार कई वस्‍तुओं के आयात पर लगा प्रतिबंध चरणबद्ध रूप में हटाएगी

श्रीलंका सरकार कई वस्‍तुओं के आयात पर लगा प्रतिबंध चरणबद्ध रूप में हटाएगी। श्रीलंका के व्‍यापार वाणिज्‍य और खाद्य सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, ऐसे निर्णय से पहले सरकार सभी पहलुओं पर गहन विमर्श करेगी। श्रीलंका सरकार इस समय गहरे आर्थिक संकट से गुजर रही है। पिछले 10 दिन में श्रीलंकाई मुद्रा की कीमत में लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।