शेयर बाजार: सेंसेक्‍स 770 अंक घट कर 58 हजार 788 पर बंद

घरेलू शेयर बाजार में पिछले तीन सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला आज थम गया। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 770 अंक यानी एक दशमलव तीन प्रतिशत घटकर 58 हजार 788 पर बंद हुआ। उधर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 220 अंक यानी एक दशमलव एक प्रतिशत लुढक कर 17 हजार 560 दर्ज हुआ।

सेंसेक्‍स और निफ्टी पैक की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्‍स शून्‍य दशमलव नौ प्रतिशत नीचे आ गया। स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स में शून्‍य दशमलव चार प्रतिशत की गिरावट हुई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *