दिल्ली-NCR क्षेत्र में आज शाम फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आज शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल में था।

नेपाल भूकंप पर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के वैज्ञानिक संजय कुमार प्रजापति ने कहा, “नेपाल में एक बार फिर भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता 5.6 है। अब तक 14 झटके आ चुके हैं, ये अब तक की सबसे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप था। जब भी बड़ा भूकंप आता है तो कुछ दिनों तक झटके आते रहते हैं… दिल्ली में 10 सेकेंड तक झटके महसूस हुए हैं।”