डिब्रूगढ़ के बोगीबील में एमवी गंगा विलास की यात्रा का सफल समापन

केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि दुनिया के सबसे लंबे नदी क्रूज की यात्रा से पर्यटन उद्योग में तेजी से विकास हुआ है और सांस्कृतिक समावेशन तथा दक्षिण पूर्व एशिया सहित भारत के एकीकरण के कई अवसर पैदा किए हैं। वे आज डिब्रूगढ़ के बोगीबील में एमवी गंगा विलास की यात्रा के सफल समापन पर स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी 2023 को उत्‍तरप्रदेश के वाराणसी से क्रूज को वर्चुअली रवाना किया था।

स्‍विट्जरलैंड के 26 और जर्मनी के दो पर्यटकों ने असम में 12 दिन की लंबी यात्रा में धुबरी, गोलपारा, सुआलकुची, गुवाहाटी, सिलघाट, काजीरंगा, तेजपुर, उत्तरी लखीमपुर, माजुली और शिवसागर में कई ऐतिहासिक और पुरातात्विक स्थलों का भ्रमण किया।

50 दिनों की यात्रा के दौरान इस क्रूज़ ने बांग्लादेश सहित 5 राज्यों में 27 नदी प्रणालियों के माध्यम से तीन हजार दो सौ किलोमीटर की यात्रा की और 50 प्रमुख पर्यटक स्थलों का दौरा किया।