सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच इंजीनियरिंग में स्‍नातक अभिक्षमता परीक्षा- गेट 2022 स्थगित करने से इन्‍कार कर दिया

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच उच्‍चतम न्‍यायालय ने इस वर्ष इंजीनियरिंग में स्‍नातक अभिक्षमता परीक्षा- गेट 2022 स्थगित करने से आज इनकार कर दिया। न्यायालय ने कहा है कि परीक्षा में देरी से विद्यार्थियों में उथल-पुथल और अनिश्चितता की स्थिति उत्‍पन्‍न हो सकती है। न्‍यायालय ने यह भी बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर तीसरी से अलग थीं और हाल के दिनों में सरकारी संस्‍थानो द्वारा आयोजित 20 परीक्षाओं को इसी कारण स्थगित करना पड़ा था। उच्‍चतम अदालत से स्‍वीकृति मिलने के बाद गेट 2022 परीक्षा अब निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी जिसमें विद्यार्थियों को व्‍यक्गित रूप से उपस्थित होना होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *