पंजाब के मुख्‍यमंत्री ने एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये। वीडियो में भीड द्वारा एक सरकारी कर्मचारी को पराली जलाने के लिए मजबूर किया जा रहा था। एक बयान में उन्‍होंने इस घटना को राज्‍य के लोगों के खिलाफ अमानवीय अपराध बताया। सरकारी अधिकारी पराली न जलाने का संदेश देने के लिए खेतों में गये थे।

लेकिन, भीड़ ने उन्‍हें पराली जलाने के लिए मजबूर कर दिया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पुलिस भीड़ में शामिल लोगों की पहचान करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।