तालिबान द्वारा नियुक्त उत्तरी अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत के गवर्नर मोहम्मद की अपने कार्यालय में बम विस्फोट में मृत्‍यु

तालिबान द्वारा नियुक्त उत्तरी अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत के गवर्नर मोहम्मद दाऊद मुज़ामिल अपने कार्यालय में बम विस्फोट में मारे गए। बाल्ख के सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्फोट में गवर्नर सहित दो नागरिक मारे गए। तीन सैनिकों सहित चार अन्य लोग इस घटना में घायल हुए। अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से अमरीकी सैनिकों की वापसी और तालिबान द्वारा देश पर नियंत्रण वापस लेने के बाद से पहली बार किसी वरिष्ठ अधिकारी की हत्या हुई है।