भारत और रूस के बीच व्यापार और आपसी हित के मुद्दे पर बातचीत हुई

विदेश सचिव विनय क्‍वात्रा और रूस के उप विदेश मंत्री आन्‍द्रे रूदेन्‍‍को ने आज नई दिल्‍ली में भारत-रूस विदेश कार्यालय परामर्श बैठक की सह अध्‍यक्षता की। उन्‍होंने इस बैठक में राजनीतिक, व्‍यापार, अर्थव्‍यवस्‍था, ऊर्जा, संपर्क, रक्षा और दूतावास संबंधी मुद्दों पर विस्‍तार से विचार विमर्श किया। वार्ता के दौरान आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत हुई।