मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ अधिकारियों का दल 9 मार्च से कर्नाटक के तीन दिन के दौर पर

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल नौ मार्च से कर्नाटक के तीन दिन के दौरे पर जाएगा। यह दल राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी लेगा। निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पाण्डेय, अरुण गोयल और निर्वाचन उपायुक्त इस दल के हिस्सा होंगे। पूर्ण आयोग विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में बेंगलुरु में चुनाव अधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक करेगा। वे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव के लिए उनसे सुझाव मांगेंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य अधिकारी समावेशी लोकतंत्र के बारे में एक अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी में शामिल होंगे। विभिन्न देशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से या वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से इस गोष्ठी में हिस्सा लेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयोग के अन्य सदस्य यात्रा के दूसरे दिन चुनाव पूर्व प्रबंध के बारे में 34 जिलों के चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसी दिन बाद में वे चुनाव के महत्व के बारे में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, मतदाता जागरुकता अभियान तथा हैकथॉन का शुभारंभ करेंगे और भारतीय विज्ञान संस्थान में एल.ई.डी. मीडिया वाहन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आयोग का दल इसी स्थान पर चुनाव दूतों, विद्यार्थियों, दिव्यांग मतदाताओं, शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों और जाने-माने लोगों के साथ विशेष बातचीत करेगा। पूर्ण निर्वाचन आयोग अपने दौरे के अंतिम दिन मीडिया को भी संबोधित करेगा।