तेलंगाना सरकार ने पत्र लिख कर राष्‍ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण की रिपोर्ट को निराधार बताया

तेलंगाना सरकार ने केंद्र को लिखा है कि राष्‍ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण-एनडीएसए की रिपोर्ट के अधिकतर बिन्‍दु निराधार हैं और इनमें तथ्‍यों को ध्‍यान में नहीं रखा गया। राज्‍य के सिंचाई विभाग के विशेष मुख्‍य सचिव रजत कुमार ने कल एनडीएसए के अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर कहा है कि एनडीएसए की छह सदस्‍यों की समिति ने घाटों के डूब जाने के बारे में जो रिपोर्ट दी है उनमें तथ्‍यों का पूरा ध्‍यान नहीं रखा गया। उन्‍होंने कहा कि समिति ने कालेश्‍वरम परियोजना की त्रुटियों के बारे में राज्‍य सरकार को जल्‍दबाजी में रिपोर्ट भेजी है। राज्‍य के सिंचाई सचिव ने कहा कि तेलंगाना बांध सुरक्षा संगठन की ओर से दिए गए तथ्‍यों की जांच किए बिना एनडीएसए ने रिपोर्ट तैयार कर दी और राज्‍य सरकार समिति के आकलन को स्‍वीकार नहीं कर सकती।