भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीया सानिया ने 2003 में कपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा है कि टेनिस कोर्ट में यह उनका आखिरी साल होगा। इससे पहले कल सानिया और उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। सानिया महिला सिंगल्स की रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंचने वाली अकेली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास लेने की घोषणा की
