देश के वस्‍त्र निर्यात में वर्ष-2020 की तुलना में पिछले वर्ष अप्रैल से दिसम्‍बर तक 31 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई

देश के वस्‍त्र निर्यात में वर्ष-2020 की तुलना में पिछले वर्ष अप्रैल से दिसम्‍बर तक 31 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई। कपडा मंत्रालय ने बताया कि वस्‍त्र क्षेत्र के व्‍यापार में फायदे की स्थिति निरन्‍तर बनी हुई है और आयात के मुकाबले निर्यात कई गुना अधिक रहा है। वित्‍तीय वर्ष 2020-21 में महामारी के कारण आपूर्ति श्रृंखला और मांग दुष्‍प्रभावित होने के कारण वस्‍त्र निर्यात में मंदी देखी गई थी।

मंत्रालय के अनुसार हस्‍तशिल्‍प सहित वस्‍त्र और परिधान क्षेत्र का कुल निर्यात पिछले वर्ष अप्रैल से दिसम्‍बर की अवधि में 29 अरब 80 करोड डॉलर का हुआ, जबकि वर्ष 2020 की इसी अवधि में यह 21 अरब 20 करोड डॉलर मूल्‍य का था। यह वृद्धि आर्थिक बहाली को दर्शाती है। मंत्रालय ने बताया है कि हस्‍तशिल्‍प सहित वस्‍त्र और परिधान निर्यात में वर्ष 2020 की तुलना में पिछले वर्ष अप्रैल से दिसम्‍बर के दौरान 14 दशमलव छह प्रतिशत बढोतरी हुई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *