नेपाल के पश्चिमी हिस्सों में शुक्रवार रात आए विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या 157 पहुंच गई

नेपाल के पश्चिमी हिस्सों में शुक्रवार रात आए विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या 157 पहुंच गई है। भूकंप में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। ध्वस्त हुए घरों और इमारतों के मलबों में फंसे होने से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भूकंप से हुई जानमाल की क्षति और कई बुनियादी ढांचे के नुकसान पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

नेपाल में भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए एक आपातकालीन संपर्क नंबर 977-9851316807 जारी किया है।