भविष्य की रणनीति विकास की गति बढ़ाने के लिए टिकाऊ और ऊर्जा कुशल बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देने की होनी चाहिए: हरदीप एस. पुरी

भविष्य की रणनीति विकास की गति बढ़ाने के लिए टिकाऊ और ऊर्जा कुशल बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देने की होनी चाहिए। आवासन और शहरी कार्य तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप एस. पुरी ने आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) के तहत एक नवरत्‍न सीपीएसई एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के 63वें स्‍थापना दिवस पर कहा कि सामाजिक और पर्यावरण की दृष्टि से जिम्मेदार विकास माननीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की परिकल्‍पना का मूल सिद्धांत है। समस्‍त कार्बन पदचिह्न को कम करने के लिए टिकाऊ प्रौद्योगिकियों और हरित भवन मानदंडों पर आधारित परियोजनाएं विकसित करने के लिए एनबीसीसी की सराहना करते हुए आवास और शहरी कार्य मंत्री ने कहा कि भारत के विकास के इस अमृत काल में भारत @ 100 की माननीय प्रधानमंत्री की परिकल्‍पना को देखते हुए, यह जरूरी है कि एनबीसीसी जैसे संगठन टिकाऊ और समावेशी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए नवीनतम निर्माण मानकों को अपनाएं। .

भारत सरकार के सिविल इंजीनियरिंग उद्यम के रूप में 1960 में स्थापित, एनबीसीसी, जिसका मुख्यालय दिल्ली में है, ने आज अपना 63वां स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में एमओएचयूए सचिव मनोज जोशी और मंत्राल तथा एनबीसीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

एनबीसीसी अपनी क्षमताओं, नवोन्मेषी दृष्टिकोण, गुणवत्ता के उच्चतम मानक के पालन, समय पर डिलीवरी और एक समर्पित कार्यबल के दम पर निर्माण क्षेत्र में निर्विवाद अग्रणी रहा है। इसने भारत और अन्य देशों में परियोजनाओं को सफलतापूर्वक निष्पादित किया है, और नवरत्न केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) का दर्जा हासिल किया है।

महामारी के कारण उत्पन्न अनिश्चितताओं के बावजूद, वित्त वर्ष 2021-22 में एनबीसीसी की निरंतर वृद्धि के लिए उसकी सराहना करते हुए, हरदीप एस पुरी ने कहा कि कंपनी ने न केवल व्यापार रणनीतियों पर पुनर्विचार और नवाचार के लिए प्रतिबद्धता दिखाई, बल्कि प्रमुख परियोजनाओं को मजबूती और उन्‍हें सौंपने का कार्य भी किया है। उन्होंने एनबीसीसी में टीम से इस कदम को और अधिक जोशपूर्ण तरीके से आगे बढ़ाने का आग्रह किया, और बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर नजर रखने को कहा क्‍योंकि महामारी के बाद वैश्विक निर्माण उद्योग की सकारात्‍मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

कार्यक्रम के दौरान, हरदीप एस पुरी ने कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में एनबीसीसी की भागीदारी की सराहना की – चाहे वह दिल्ली के पहले ‘विश्व व्यापार केन्‍द्र’ का विकास हो या प्रतिष्ठित प्रगति मैदान का विश्व स्तरीय ‘प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केन्‍द्र’ के रूप में पुनर्विकास हो। उन्होंने आगे कहा कि एनबीसीसी ने नोएडा में आम्रपाली जैसी रुकी हुई कठिन परियोजनाओं के समाधान के लिए सरकार के विश्वसनीय भागीदार के रूप में भी अपना नाम कमाया है।

हरदीप एस पुरी ने कहा कि एनबीसीसी ने पहले ही 3,500 इकाइयां पूरी कर ली हैं, और 2024 तक सभी फ्लैटों को वितरित करने की राह पर है।

हरदीप एस पुरी ने कहा कि एनबीसीसी विदेशी बाजारों में अपने पदचिह्न बढ़ा रहा है और सऊदी अरब, मलेशिया तथा सेशल्स जैसे विभिन्न देशों में व्यापार तलाश रहा है। उन्होंने विकास की गुणवत्ता, डिजाइन की सरलता और हाल की अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं जैसे एक्सपो 2020 दुबई में भारतीय मंडप; मालदीव के अड्डू शहर में सुरक्षा और कानून प्रवर्तन अध्ययन संस्थान; मॉरीशस में सुप्रीम कोर्ट की इमारत; और नाइजर में महात्मा गांधी कन्वेंशन सेंटर समय पर सौंपने के लिए कंपनी की सराहना की। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि मालदीव, मॉरीशस और सेशल्स में भी उनकी वर्तमान परियोजनाओं को समान रूप से मंजूरी मिलेगी।

गरीबों के वित्तीय समावेशन, कार्यबल के एक बड़े प्रतिशत की औपचारिकता, और प्रत्यक्ष लाभ सुनिश्चित करने के लिए जेएएम निर्माण का लाभ उठाने जैसे उपायों की एक श्रृंखला के माध्यम से व्यापक-आधार वाली नींव रखने के बाद, सरकार ने सुनिश्चित कर दिया है कि भारत विकास में तेजी के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस पृष्ठभूमि में, आवासन और शहरी कार्य मंत्री ने कहा कि निर्माण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश होगा। उन्होंने एनबीसीसी से उपयुक्त क्षमता निर्माण करके और अपनी योग्यता के आधार पर बोली लगाकर और अनुबंध लेकर अपने अवसर अधिकतम करने के लिए खुद को तैयार करने का आग्रह किया।