अमेरिका में 5G संचार सेवाएं शुरू होने से विमान यातायात में उत्‍पन्‍न व्‍यवधान में कमी आई

अमेरिका में 5-जी संचार सेवाएं शुरू होने से विमान यातायात में उत्‍पन्‍न व्‍यवधान में कमी आई है। अमेरिकी अधिकारियों ने और उडानों की मंजूरी दे दी है। अमेरिका में 5-जी सेवाओं के शुरू होने से विमानन कंपनियों और दूरसंचार कंपनियों के बीच गतिरोध बना हुआ है। विमानन कंपनियों का कहना है कि 5-जी सिग्‍नल से विमान प्रणाली की सुरक्षा पर असर पड़ सकता है। पिछले दो दिनों में एशिया, पश्चिम एशिया तथा यूरोपीय देशों ने अमेरिका जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया या अंतिम समय में उनका संचालन बंद कर दिया। एयर इंडिया ने भी कल भारत-अमेरिकी मार्गों पर 14 उडानें रद्द कर दी थीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *