दिल्‍ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण की संख्‍या 80 हजार के पार हुई

राजधानी दिल्‍ली में इलेक्ट्रिक वाहन नीति लागू होने के बाद अगस्‍त 2020 से अब तक इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण की संख्‍या 80 हजार को पार कर गई है। इस संख्‍या में इस साल अक्‍टूबर के आठ हजार एक सौ 23 वाहन भी शामिल हैं। दिल्‍ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि अक्‍टूबर में कुल पंजीकृत वाहनों में तीन हजार 600 दोपहिया, दो हजार 700 तिपहिया, आठ सौ 23 ई-ऑटो, 180 ई-साइकिल और 70 सामान ढोने वाली साइकिल शामिल हैं।