अमेरिका ने ईरान समर्थित आतंकी गुटों को निशाना बनाते हुए कल पूर्वी सीरिया में दो ठिकानों पर हवाई हमले किये। इनमें एक प्रशिक्षण स्थल और एक शस्त्रागार को निशाना बनाया गया। पिछले एक पखवाड़े में अमेरिका का यह तीसरा जवाबी हमला है।
आपको बता दें कि इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने 17 अक्टूबर के बाद से इराक़ और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर 50 से अधिक हमले किये हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय – पेंटागन के अनुसार इन हमलों में लगभग 56 अमेरिकी सैनिक घायल हुए थे। ये घटनाएं इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध के कारण पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच हुईं। अनेक गुट इस युद्ध में इस्राइल का समर्थन करने के लिये अमेरिका के खिलाफ हैं।
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के कहा कि सीरिया में जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया है, उनका इस्तेमाल इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड के अलावा इरान समर्थित आतंकवादी करते थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो. बाइडन की सबसे बड़ी प्राथमिकता अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा है और ये हमले राष्ट्रपति बाइडन के आदेश पर किये गये।