देश में कोविड रोधी बूस्‍टर डोज लगाने का काम कल से शुरू होगा

स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं तथा अन्य रोगों से ग्रस्‍त 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड रोधी बूस्‍टर डोज लगाने का काम कल से शुरू हो जाएगा। केन्‍द्र ने इस बारे में जारी दिशा-निर्देशों में बताया है कि बूस्‍टर डोज के लिए नए सिरे से पंजीकरण कराने की आवश्‍यकता नहीं है। जिन लोगों को कोरोना वैक्‍सीन के दो डोज लग चुके हैं वे समय लेकर या सीधे कोविड टीकाकरण केन्‍द्र जाकर यह एहतियाती डोज लगवा सकते हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में अबतक 150 करोड़ 61 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दो करोड़ से अधिक किशोरों को भी पहली डोज लग चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीकाकरण की गति बनाए रखने और एहतियाती उपायों का पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर दो करोड़ से अधिक किशोरों को पहली डोज लगाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि इस आयु वर्ग के लिये टीकाकरण शुरू होने के मात्र एक सप्ताह में ही यह उपलब्धि हासिल की गई।

इस बीच, कल एक लाख 41 हजार 986 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उपचार के बाद स्वस्थ होने की दर इस समय 97 दशमलव तीन-शून्य प्रतिशत है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *