दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दूरसंचार क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड-बीएसएनएल और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड-एमटीएनएल में वित्तीय स्थिति सुधरने के संकेत मिल रहे हैं। आज लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि घाटे में चल रही दोनों इकाईयों के लिए सरकार ने 44 हजार सात सौ 20 रुपये दिये थे। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को ये कंपनियां विरासत में मिली थीं जिनकी आर्थिक स्थिति खराब थी और ये 4-G सेवाएं देने के लिए सक्षम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों को 5-G सेवाएं देने के लिए भी काम किया जा रहा है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2020-21 के दौरान बीएसएनएल को 95 हजार सात सौ करोड़ और एमटीएनएल को 35 हजार तीन सौ 48 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
दूरसंचार मंत्री ने कहा कि सरकार ने दूरसंचार संचालकों को स्वस्थ प्रतियोगिता के लिए बढ़ावा देना, उपभोक्ताओँ के हितों की रक्षा करना और दूरसंचार के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई सुधार किये गये।