मंडौस तूफान: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की आशंका – मौसम विभाग

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया है कि तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और आन्‍ध्रप्रदेश पर इस तूफान का असर पड़ सकता है। चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होगी। दक्षिण अंडमान सागर पर बना कम हवा का दबाव आज बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में केन्द्रित होकर तूफान का रूप ले सकता है।

इस तूफान का नाम मंडौस रखा गया है। यह नाम संयुक्‍त अरब अमीरात ने दिया है। अरबी भाषा में इसका अर्थ है- खजाना । इस वर्ष मॉनसून के बाद बंगाल की खाड़ी में यह दूसरा तूफान होगा। इससे पहले अक्‍टूबर में बांग्‍लादेश के तट पर सितरांग तूफान आया था।

मंडौस तूफान के 8 दिसम्‍बर को तट को पार करने की संभावना है।